विवादों की मल्लिका राखी सावंत अक्सर अपने हॉट लुक की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं और वो अच्छे से जानती हैं कि कैसे खुद को लाइमलाइट में लाना है। हाल ही में राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस को कह रही है अंदाजा लगाओं कि इन 9 लोगों में उनका पति कौन है। वीडियो में राखी बिग बॉस के घर में अपने पति के साथ एंट्री कर सकती हैं। इस वीडियो के साथ राखी ने कुछ पिक्चर्स अटैच की और अपने फैंस को उन 9 पिक्चर्स में से किसी एक फोटो को उसके पति की बताने को कहा। फोटोज देख कर मालूम पड़ता है कि राखी ने यह फोटोज गूगल से उठा कर पोस्ट की हैं। राखी वीडियो में मैरिड अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होंने मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरा हुआ है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा, कौन सा मेरा हसबेंड है? हाल ही में राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस को कह रही है अंदाजा लगाओं कि इन 9 लोगों में उनका पति कौन है। वीडियो में राखी बिग बॉस के घर में अपने पति के साथ एंट्री कर सकती हैं।
राखी सावंत ने 9 पुरुषों की तस्वीरें शेयर कर फैंस को कहा, बताओ कौन है मेरा असली पति
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat