
राहुल यादव, लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (12 नवम्बर 2021) को पूर्व केंद्रीय मंत्री, लखनऊ के पूर्व मेयर व डॉ. बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के संस्थापक अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
पूर्व मेयर व डॉ. बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के संस्थापक अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को दोपहर 3.15 बजे होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री, मेयर शिक्षाविद व बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के संस्थापक अखिलेश दास गुप्ता की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान बीबीडी विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अलका दास, प्रेसिडेंट विराज सागर दास व वॉइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास सहित बीबीडी परिवार की उपस्थिति भी रहेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat