
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को देशभर में आज धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
वहीं इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है। इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat