
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वन व पर्यावरण राज्यमंत्री और कासगंज के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने आंदोलन कर रहे किसानों को राष्ट्र विरोधी बताया है। कासगंज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस के रूप में आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को एंटी नेशनलिस्ट कहा।
उन्होंने कहा कि ये किसानों का आंदोलन है नहीं। कुछ बहुत थोड़े जो भोले लोग हैं और जिनको भ्रम फैलाकर लाया गया है उन्हें अगर छोड़ दें तो पूरे देश मे 30 से 40 हजार राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, एन्टी नेशनलिस्ट और ऐसे लोग जो मोदी के लोक कल्याण के, लोक हित के जितने भी निर्णय हैं उनका विरोध करते हैं। ऐसे लोगों का एक ग्रुप है जो फर्जी किसान बनकर भ्रम फैलाकर अपनी राजनीति कर रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat