ब्रेकिंग:

योगी सरकार ने छठ महापर्व पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

अशाेक यादव, लखनऊ। देशभर में मनाया जाने वाला लोक आस्था का प्रतीक और महापर्व 8 नवम्बर यानी सोमवार सुबह से शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसको ले कर लिया बड़ा फैसला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 10 नवंबर को यूपी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

यह सुनते ही लोगों में हर्षोल्लास की उमंग दौड़ गयी है। योगी के इस फैसले से लोगों में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि छठ भगवान सूर्य के पूजन का पर्व है। छठ का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में मानाया जाता है। षष्ठी का पूजन 10 नवंबर, दिन बुधवार को किया जाएगा।

सोमवार को नहाय-खाय के दिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करते हैं। रविवार को 50 रुपए से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों और थोक के साथ मंडियों में अलग-अलग रेट देखने को मिला। लखनऊ के दुबग्गा स्थित गली-मुहल्लों में कद्दू ठेले पर 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा था। चौक के चौक-चौराहे पर 80 रुपए किलो और महबूल्ला मंडी और राजेन्द्रनगर थोक मंडी में 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा था। सदर और जीपीओ इस्थित नरही सब्जी मंडी में इसी दाम पर कद्दू मिल रहा था।

 

Loading...

Check Also

भाषा विवि का नैक पीयर टीम ने देखा प्रेजेंटेशन : संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों से किया संवाद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के नैक मूल्यांकन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com