लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य सचिव मण्डल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि योगी सरकार छुट्टा पशुओं द्वारा फसल बर्बादी का विरोध करने वाले किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है और उन पर अपराधिक मुकदमें दर्ज कर रही है। इटावा जनपद में अब तक सैकड़ों किसानों पर 7 क्रिमिनल एमेण्डमेंट एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमें दर्ज किये गये हैं और कई किसानों को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी के लिए किसानों के घरों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य सचिव मण्डल ने कहा है कि भाजपा की योगी सरकार किसानों से सीधे पंगा ले रही है और उनका उत्पीड़न कर रही है।
भाजपा के योगी राज में सरकार की नीतियों के कारण आवारा पशुओं की संख्या में हुई बेतहाशा वृद्धि और उनके द्वारा फसलों की बेरहम बर्बादी का जब किसानों ने विरोध शुरू किया तो योगी सरकार ने उल्टे किसानों को ही उत्पीड़ित करने की नीति बना डाली और उन पर ही हमला बोल दिया। भाजपा सरकार द्वारा किसानों को उत्पीड़ित करने और उन पर अपराधिक मुकदमें लगाकर जेल भेजे जाने और फसलों की पशुओं द्वारा बर्बादी के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। यह विरोध प्रदर्शन 5 फरवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी तक प्रतिदिन जारी रहेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat