
अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण फैसले में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक अलग विभाग की स्थापना को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह घोषणा की। नए विभाग का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक करेंगे।
आने वाले दिनों में विभाग के कार्य को लेकर आगे के तौर-तरीकों पर काम किया जाएगा। वर्तमान में 1090 हेल्पलाइन सहित महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पुलिस विभाग के तहत काम करने वाले सभी सेल नए विभाग के तहत काम करेंगे।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हाल में तेजी देखने को मिली है, जिसके कारण योगी आदित्यनाथ सरकार को विपक्ष की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat