
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पेट्रोल की कीमतों पर लेकर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही 95 फीसदी जनता को भारतीय जनता पार्टी की जरूरत नहीं है।
उप्र के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महँगे पेट्रोल से आम जनता को फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि 95% जनता को पेट्रोल की ज़रूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2021
‘थार’ में तो डीज़ल पड़ता है ना?
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया “उप्र के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महँगे पेट्रोल से आम जनता को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95 फीसदी जनता को भाजपा की जरूरत नहीं है।”
गौरतलब है कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बीते गुरुवार को जालौन में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि 2014 के बाद से अब तक प्रति व्यक्ति आय में दोगुना इजाफा हुआ है। सरकार मुफ्त में पढ़ाई, सिंचाई, बिजली और वैक्सीन जैसी सुविधायें दे रही है। चार पहिया वाहन में चलने वाले लोग मुट्ठी भर है जबकि 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। यदि प्रति व्यक्ति आय से पेट्रोल की कीमतों की तुलना की जाये तो अभी देश और उत्तर प्रदेश में कीमतें बहुत कम बढी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat