
अशाेेेक यादव, लखनऊ। ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सीएम ने ईद के मौके पर लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईद के पर्व पर लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें. मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है, कि वो इस त्यौहार के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन ना करें।
आपको बता दें कि ईद उल फितर का पर्व खुशियों का है क्योंकि एक महीने रोजा रखने के बाद रोजेदाराना जिंदगी बिताने के बाद मुसलमान आजादी के साथ खाते-पीते हैं। खुदा का शुक्र अदा करते हुए जकात निकालते हैं।
जकात और फितरा के जरिए गरीब और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। पवित्र कुरान के अनुसार, रजमान के महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह अपने बंदों को बख्शीश और इनाम देता है। बख्शीश और इनाम के इस दिन को ईद-उल-फितर कहा जाता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat