ब्रेकिंग:

येलो वेस्ट हिंसा पर ट्रंप के ट्वीट से भड़का फ्रांस, कहा- हमारे घरेलू मामले में न दें दखल

पैरिस : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा फ्रांस के येलो वेस्ट आंदोलन को लेकर ट्वीटर पर की गई टिप्पणी के बाद फ्रांस सरकार ने नराजगी जताई है। रविवार को फ्रास सरकार ने ट्रंप को उनके देश की राजनीति में दखल न देने का अनुरोध किया। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस में चल रहे प्रदर्शनों पर टिप्पणी की थी और पैरिस जलवायु समझौते पर निशाना साधा था जिसके बाद फ्रांस की ओर से यह टिप्पणी सामने आई है। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन येव्स ली ड्राएन ने एलसीआई टेलीविजन से कहा, ‘हम अमेरिका की घरेलू राजनीति में दखल नहीं देते और ऐसा ही अपने देश के लिए चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रंप से यह कहता हूं और फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी यही कहते हैं हमारे देश में दखल न दीजिए।’ ट्रंप ने फ्रांस में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए शनिवार को दो ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा, ‘पैरिस में बहुत ही दुखद दिन और रात। शायद यह बेतुके और अत्यधिक खर्चीले पैरिस समझौते को खत्म करने और कम करों के रूप में लोगों की जेब में वापस पैसों को डालने का समय है।’ इससे पहले ट्रंप ने कहा, ‘पैरिस समझौता पैरिस के लिए सही काम नहीं कर रहा है। पूरे फ्रांस में प्रदर्शन और दंगे हो रहे हैं।’

Loading...

Check Also

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहद से जुड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए पहुंचे डेनमार्क

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / स्कैंडिनेविया – डेनमार्क : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com