ब्रेकिंग:

यूपी में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, वैक्‍सीनेशन पर जोर

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 16 नए मामले सामने आये हैं। जिनमें से सात मामले लखनऊ के और पांच गाजियाबाद के हैं। राज्य में फिलहाल 139 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 17 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

जिसमें 11 करोड़ 70 लाख से अधिक पात्र लोगों को टीके की पहली डोज और पांच करोड़ 69 लाख से अधिक पात्र लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। यूपी में अब तक 79.35 प्रतिशत पात्र लोगों ने पहली और 38.60 प्रतिशत पात्र लोगों ने दूसरी डोज का टीका कवर प्राप्‍त कर लिया है। प्रदेश में रोजाना अभी 13 से 15 लाख लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन किया जा रहा है।

सीएम ने इस संख्‍या में वृद्धि‍ करते हुए प्रतिदिन 20 लाख टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सात, गाजियाबाद में पांच, नोएडा में तीन और जालौन में कोरोना का एक नया मामला सामने आये हैं। जबकि इस दौरान दो मरीज स्वस्थ हुये हैं और दो की मौत हो गयी है।

Loading...

Check Also

हवाई हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना अपराध…: राहुल गांधी 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com