ब्रेकिंग:

UP Board परीक्षा परिणाम 2018 : इंटर में रजनीश व आकाश संयुक्त टॉपर, हाईस्कूल में अंजलि वर्मा ने टॉप किया

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम  75.16 व इंटर का  72.43 फीसदी रहा है। हाईस्कूल में 1062 बालक  व  787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आज दिन में 10वीं व 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है। हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है।माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस बार भी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया । 

यूपी बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद में बोर्ड के सभापति डॉ अवध नरेश शर्मा ने नतीजा घोषित कर दिया।इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इनमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने 500 में से 466 नंबर हासिल कर 93.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर यशस्वी विकास वीआइएम आई कालेज चौक फतेहपुर के है। हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर विनय कुमार वर्मा सीतापुर व शनी वर्मा गोंडा के हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल से छठ पर्व हेतु विशेष पूजा ट्रेनों का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com