
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में मंगलवार को पुलिस महकमे में ‘पुलिस झंडा दिवस’ मनाया गया है। इस मौके पर डीजीपी मुकुल गोयल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर योगी आदित्यनाथ को फ्लैग लगाया और स्मृति चिन्ह सौंपा है। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर शहीद पथ स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा झंडे को सलामी दी गई।
डीजीपी मुकुल गोयल ने समस्त पुलिस बल को संदेश दिया कि इतिहास एक संगठन को बनाता है। यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। इसमें सर्वोच्च आत्म बलिदान भी सम्मिलित है।
इसके साथ ही प्रदेश के समस्त मुख्यालयों, ऑफिसों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्ड, थानों, भवनों, कैंपों में भी पुलिस ध्वज फहराया गया। साथ ही प्रभारी अधिकारी द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) को वर्दी की कमीज की बांयी जेब की बटन के ऊपर लगाया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat