
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने इस लिस्ट में कुल 56 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है। इससे पहले भी पार्टी की तरफ से कई चरणों के लिए प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है।


इससे पहले बीते बुधवार को सपा ने 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इसके ठीक एक एक दिन बाद आज फिर 56 नए उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। सपा ने जहां लखीमपुर जनपद की धौरहरा सीट से वरुण चौधरी को टिकट दिया गया है, तो वहीं मोहम्मदी सीट से दाउद अहमद को मौका मिला है।


अमेठी जनपद में तिलोई से नईम गुर्जर ताल ठोकेंगे तो वहीं इलाहाबाद जनपद की फूलपुर सीट से मुर्तजा सिद्दीकी को मैदान में उतारा गया है। हाल ही में बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को भी सपा ने इस बार घोसी से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat