
अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाउंगा।
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”बीजेपी के जिस नेता ने मुझसे बात की उनसे मैंने ससम्मान बातचीत की। मैंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बंसल (सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन) से बात की।
उन्होंने कहा, ”मेरी नाराजगी स्वाभाविक है, पार्टी के उपेक्षात्मक रवैये के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है और मुझे इसका दुख नहीं है। नाराजगी की वजह जहां बतानी थी, बता दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat