
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपीटीईटी 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होने वाला है। मौजूदा समय में यूपीटीईटी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट updeled.gov.in से अपलोड किए जा रहे हैं, लेकिन डाउन सर्वर के चलते अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही हैं, कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके एडमिट कार्ड में त्रुटियां हैं। ऐसे में अभ्यर्थी उसमें संशोधन की मांग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर एडमिट कार्ड में सुधार के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9454713363, 8004923042 ,8004922875 पर संपर्क कर सकते हैं।
अभ्यर्थी रूचि त्रिपाठी, अभिनव सिन्हा, अरूण दुबे, अजय यादव ने बताया कि एडमिट कार्ड में उनके नाम में त्रुटि है, जिसमें संशोधन की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट बहुत डाउन चल रही है, प्रवेश पत्र डाउनलोडिंग में भी समस्या आ रही है।
परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा सकती है। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक भाग एक के लिए होगी। दूसरी पाली में भाग दो की परीक्षाएं ली जाएंगी, इसका समय दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक है।
- परीक्षा की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगी।
- परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा की समय सीमा 2.30 घंटे की होगी।
- परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat