अहमदाबाद : पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘माफ’’ नहीं करना चाहिए और 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी सरकार को ‘‘उखाड़ फेंकना’’ चाहिए। सिन्हा ने कहा, ‘यह सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही है। हर कोई परेशान है, चाहे वह किसान हो, युवा हों, महिलाएं हों या दलित हों। केवल नए नारे दिए जा रहे हैं। एकमात्र समाधान अगले (लोकसभा) चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं 2014 के आम चुनावों से पहले उस समय भाजपा का हिस्सा था, जब दावे किए जा रहे थे। लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप अगले चुनावों में उन्हें (मोदी) माफ करें।’ भाजपा से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी सभा में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी निजी फायदे के लिए राजनीति में नहीं आया। यदि मेरी पार्टी कल मुझे बर्खास्त कर देती है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा। मैं देश को लोगों को अपनी पार्टी से ज्यादा प्यार करता हूं।’
यशवंत सिन्हा: जनता को 2019 के आम चुनावों में मोदी को ‘माफ’ नहीं करना चाहिए !
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat