ब्रेकिंग:

मौसम एक बार फिर बदली करवट, 14-15 को हल्की बारिश के आसार

गोरखपुर। तापमान में आये उछाल से बढ़ी गर्मी के बीच अगले दो दिनों में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विछोभ और राजस्थान में मंगलवार को बन रहे इंडयूस साइक्लोनिक की वजह से पूर्वी उप्र में 14-15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि विछोभ की दस्तक से पहले पारे में वृद्धि का क्रम जारी रहने से गर्मी बढ़ेगी। पिछले तीन चार दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि होने से मौसम एकाएक गर्म हो गया है। बुधवार को तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32.7 और न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि नमी अधिकतम 75 और न्यूनतम 24 फीसद रही। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के क्लाइमेट सेल के मुताबिक 14 मार्च की शाम से 15 मार्च तक हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

17-18 मार्च को आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। मौसम विज्ञानी शफीक अहमद का कहना है कि पश्चिमी विछोभ की दस्तक से 14 व 15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि विछोभ की दस्तक से पहले पारे में वृद्धि का क्रम जारी रहने से गर्मी बढ़ेगी। पिछले तीन चार दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि होने से मौसम एकाएक गर्म हो गया है। बुधवार को तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32.7 और न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Loading...

Check Also

मऊ – खुरहट रेल खण्ड दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com