
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना टीके को विदेश भेजने को लेकर सवाल पूछते पोस्टर लगाने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से भड़के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है।
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “मुझे भी गिरफ्तार करो।” इसी तरह से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार के खिलाफ चिपके इस पोस्टर को अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी।”
प्रियंका गांधी वाड्रा यहीं नहीं रुकी और उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदलकर इसी पोस्टर को प्रोफाइल फोटो बनाया है। पार्टी के अन्य कई नेताओं ने इसी तरह से अपने प्रोफाइल फोटो की जगह यह पोस्टर लगाए है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat