लखनऊ / नई दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी औेर भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों के कथित अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि अब इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की हर रोज़ बढ़ती कीमतों से जनता त्रस्त है. महंगाई चरम सीमा पर है, बचत निरन्तर घटती जा रही है, आम जनता परेशान है, हर तबक़े को नुकसान है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अच्छे दिन का सपना दिखा, मोदी जी ने जनता को ठगा…. 7 महीनों की बात है. उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.’’
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों के तंबू गाड़ने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अरुणाचल में चीनी सेना ने तंबू ताने, लद्दाख में हेलीकॉप्टर घुसा. भाषणवीर मोदी जी ने 2014 में इसे चुनावी मुद्दा बनाया था, वादा किया था “लाल आंख” दिखायेंगे, पिछली सरकारों को कोसा था. अब मूक दर्शक बने 53 महीनों से सत्ता पर क़ाबिज़ हैं. एक शब्द भी नहीं निकला मुँह से ? 56 इन्च का क्या हुआ ? अतिक्रमण को लेकर निशाना साधा और दावा किया कि अब इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है , जनता परेशान है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को ज्यादा बताया।
मोदी जी ने जनता को ठगा…. 7 महीनों की बात है अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है : रणदीप सुरजेवाला
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat