
मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट हो हई है। फिल्म ‘मैदान’ का फैंस के बीच लंबे समय से बज़ बना हुआ था।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण फिल्म का काम रुका हुआ था। अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। खुद अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म रिलीज का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया है कि यह फिल्म अगले साल यानी 2022 के 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हिंदी के अलावा यह फिल्म चार अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी, जिनमें तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा शामिल है।
फिल्म की ना सिर्फ रिलीज डेट बदली है बल्कि ताउते तूफान के कारण फिल्म के सेट को भी काफी नुकसान पहुंचा था, जिसकी वजह से दोबारा फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी थी। 2020 से खिसकते हुए फिल्म की रिलीज अब 2022 पहुंच गई है। फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब देखने वाली बात यह है कि ये फिल्म फैंस का दिल जीतने में कितना कामयाब रहती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat