लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में वोट पड़ेंगे। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना को पोलिंग एजेंट बनाया है।
बता दें, कि मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदाताओं में संसद के दोनों सदन के निर्वाचित सदस्य और संघ शासित क्षेत्र सहित सभी राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे।
राष्ट्रपति चुनाव को देखते सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से विधायकों को जरूरी सावधानियां बरतने की हिदायतें देने के साथ ही उन्हें एक दिन पहले ही राजधानी आ जाने के लिए कहा गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat