
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले किसान दिवस की गुरुवार को शुभकामनाए दी हैं। गौरतलब है कि हर साल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज उनकी 119वीं जयंती है।
योगी ने अपना शुभकामना संदेश सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि कर्मठ एवं जुझारू जननेता, किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान किसान नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। प्रदेशवासियों तथा अन्नदाताओं को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अवसर पर अन्य दलों के नेताओं ने भी इस खास दिन की बधाई दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संदेश में कहा, “किसानों से जुड़े फैसले किसान लेंगे। किसानों के बच्चे भी एसपी-डीएम बनेंगे। अन्नदाताओं के हकों व हितों की मजबूत आवाज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश के सभी जिलों में किसान दिवस मनाने फैसला किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के 119वें जन्म दिवस समारोह को किसान दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर समस्त जिला इकाइयां जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat