ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर दौरा आज, जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में होंगे शामिल

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज यानी कि मंगलवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक 2:45 बजे गोरखपुर पहुचेंगे।

जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए सामाग्री वितरण करेगें। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के ग्राम चड़राव, माठ, विरार, कोहारभारमें बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की।

इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करने के साथ ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी करें।

जिसके बाद सीएम योगी 3 से 5 बजे तक फर्टिलाइजर स्थित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को विदा कर वापस 6 बजे तक गोरखनाथ मन्दिर आएंगे।

12 अगस्त के होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुगोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने अखण्ड हरि-संकीर्तन शुरू कराया। मंदिर के साधु-संतों और बेहद खास लोगों से मुलाकात की।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रीराधा कृष्ण मंदिर के पुजारी मानिकनाथ, गौतम पाठक, दर्शन श्रीवास्तव, वेद जी, ऋषिलाल, नवरंग सिंह और ओपी दुबे शामिल हुए। ढोल-मंजीरे की मंगल ध्वनि के बीच पारम्पिक कीर्तन गायन पूरे मंदिर को श्रद्दा के भाव से भर रहा था।

Check Also

सहकारिता राज्यमंत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com