
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र मैं बुधवार तड़के एक पुराने मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमाशंकर अपने परिवार के साथ छोटी गुदरी स्थित शिवप्रसाद गुप्त के मकान में किराए पर रहते थे। मकान काफी पुराना था। बुधवार को तड़के करीब तीन बजे मकान की छत अचानक ढह गई जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया।
उन्होंने बताया कि छत ढहने की धमक सुनकर पास-पड़ोस के लोगों ने तुरंत दौड़कर बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सुबह करीब आठ बजे तक पुलिस ने पांचों शव मलबे से निकलवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों में उमाशंकर (50), उनकी पत्नी गुड़िया (48), बेटे शुभम (22), सौरभ (18) और बेटी संध्या (20) शामिल हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat