कनाडा की मशहूर टेनिस प्लेयर युजीन बुचर्ड की बीते दिनों मियामी बीच पर धूप में अठखेलियां करती की फोटो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुई थी। अब एक बार फिर से युजीन चर्चा में है। इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह उनका -150 डिग्री तापमान वाले बॉक्स (साइरोथेरेपी चैंबर) में डुबकी लगाना है। दरअसल युजीन रिफ्रैंशर होने के लिए साइरोथेरेपी ले रही थी। इसके तहत उसे -200 डिग्री तक के तापमान में रहना होता है। माना जाता है कि इस थेरेपी से शरीर के डैड सैल उतर जाते हैं और व्यक्ति तरोताजा हो जाता है।
युजीन ने साइरोथेरेपी का एक्सपीरेंयस अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ शेयर करते हुए दो फोटो भी डाली। एक फोटो में वह बॉथिंग गाउन में खड़ी नजर आ रही हैं तो दूसरी में वह साइरोथेरेपी चैंबर में डुबकी लगाते हुए दिख रही हैं। अभी बीते दिनों ही युजीन मियासी बीच पर भी दिखी थी। लाल बिकिनी पहनी युजीन की फोटो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुई थीं। बता दें कि टेनिस के साथ-साथ युजीन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह नामी ब्रॉन्डस के लिए न्यूड फोटोशूट तक करवा चुकी है। उनका इंस्टाग्राम अकाऊंट तो उनकी वर्कआऊट और हॉट फोटोज के साथ भरा पड़ा है।
मियामी बीच पर धूप सेंकने के बाद युजीन बुचर्ड ने -150 डिग्री तापमान वाले बॉक्स में लगाई डुबकी
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat