बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त को रविवार देर रात बच्चों के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट यौताचा के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मान्यता पिंक कलर की मिनि ड्रेस में काफी स्टाइलिश और हॉट अवतार में नजर आ रही थीं। तस्वीरों में वो अपने बच्चों इकरा और शाहरान का हाथ थामें हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए। मान्यता जहां पर्सनल लाइफ में अपनी फैमिली का काफी ख्याल रखती हैं, वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।
अक्सर वह अपने दोनों बच्चों के साथ शॉपिंग करते स्पॉट होती रहती हैं। बच्चों के साथ अक्सर उनकी स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती है। बता दें कि संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी, लेकिन कैंसर के चलते साल 1996 में उनका निधन हो गया। इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की, उनके साथ संजय के रिश्ते ठीक नहीं रहे तो 2008 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद संजू बाबा ने मान्यता से शादी रचाई।
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मान्यता को लाइमलाइट में रहना काफी पसंद है। आए दिन वह बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय आखिरी बार फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में नजर आए थे। इन दिनों वह मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat