
माॅरीशस के द्वीप में जुलाई के अंतिम सप्ताह से फंसे एक जापानी पोत से हिंद महासागर में 1,000 टन तेल का रिसाव हुआ है।
मित्सुइ ओ एस के लाइंस परिवहन कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष आकीहिको ओनो ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एमवी वकाशियो पोत 25 जुलाई को फंस गया था।
जिसके बाद पिछले गुरुवार को पता लगा कि जहाज से कुछ तरल पदार्थ का रिसाव हुआ है। अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में जहाज के आस-पास बड़ा सा काला धब्बा नजर दिखाई देता है।
ओनो ने कहा कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, रिसाव की मात्रा कम से कम 1,000 टन है। उन्होंने कंपनी की ओर से इस पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को हल करने की दिशा में काम जारी रहेगा।
गाैरतलब है कि शनिवार को मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रवींद्र जगन्नाथ ने तेल रिसाव पर पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat