ब्रेकिंग:

मानदेय और कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी

अमेठी। मानदेय के साथ ही कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदारों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटेदारों ने फरवरी माह के लिए आवंटित खाद्यान्न न उठाने का ऐलान किया है। कोटेदारों की हड़ताल से गरीबों के राशन पर संकट के बादल मड़राने लगे हैं। फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को काफी संख्या में कोटेदार जिला पूर्ति कार्यालय पर एकत्र हुए। जहां कोटेदारों ने सरकार पर समस्याओं का निराकरण न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

डीएसओ की अनुपस्थिति में पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर कोटेदारों ने 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय व 250 रुपए प्रति कुंतल कमीशन दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही लम्बे समय से बाकी डोर स्टेप डिलवरी, एमडीएम का भाड़ा दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन में कोटेदारों पर लगाई जाने वाली धारा 3:7 को स्थगित किए जाने की मांग भी दुहराई गई। संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि जब तक कोटेदारों की मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर सुभाष चन्द्र तिवारी, राजेन्द्र मिश्र, प्रभाकर सिंह, रईश अहमद, रुद्रप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा की, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com