
अशाेेेक यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास और सेवादास रहते थे।
दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे।
सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई।
मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले।
इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जिसके तुरंत बाद एसएसपी, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के ही एक युवक राजू को नशे की हालत में पुलिस ने घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से अर्द्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि 2 दिन पूर्व आरोपी युवक ने साधुओं का चिमटा गायब कर दिया था, जिसको लेकर साधुओं ने नाराजगी जताई थी।
इसी बात से क्षुब्ध होकर उक्त युवक के द्वारा रात्रि में दोनों साधुओं की हत्या किए जाने की आशंका है।
पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat