ब्रेकिंग:

‘महाभारत’ में लंबे समय तक भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश एक बार फिर कृष्ण के रोल में आएंगे नजर

बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में लंबे समय तक भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज एक बार फिर कृष्ण के रोल में नजर आने वाले हैं. वो अपने आगामी नाटक ‘चक्रव्यूह’ में 1980 के दशक के किरदार में फिर से दिखाई देंगे. थियेटर निर्देशक अतुल सत्य कौशिक के एक नाटक ‘चक्रव्यूह’ में नीतीश कृष्ण का रोल अदा करेंगे. नीतीश ने आधुनिक जीवन पर लागू महाभारत के कई सवालों का जवाब दिया है. नीतीश ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि महाभारत की कहानियां आज के कलयुग के लिए भी प्रासंगिक हैं. 1988-1990 के टेलीविजन सीरीयल में मेरे जरिए निभाए गए कृष्ण के कैरेक्टर को समझने के लिए मैंने उन पर आधारित कई किताबों का अध्ययन किया था.”

‘चक्रव्यूह’ को शनिवार को दिल्ली में श्री राम सेंटर फॉर परफॉमिर्ंग आर्ट्स और रविवार को रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि नीतीश ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई. उनका ये किरदार काफी पसंद किया गया था. कहते तो यह भी हैं कि महाभारत में नीतीश की छवि वाले पोस्टर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में पूजे जाने लगे थे. एक्टर को श्रीकृष्ण कहकर संबोधित किया जाने लगा था. वर्क फ्रंट पर बात करें तो नीतीश, आशुतोष गोवारिकर की 2016 में आई फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ में नजर आए थे. इसके अलावा नीतीश भारद्वाज ने सारा की डेब्यू फिल्म में भी कैरेक्टर रोल किया था. प्रेम शक्ति, और यक्ष जैसी फिल्मों में नीतीश ने कैरेक्टर एक्ट प्ले कर चुके हैं.

Loading...

Check Also

‘सत्या साची’ आनंदिता बोलीं, “भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित.. ? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com