
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार 22.12.2025 को मण्डल कार्यालय के सभागार मे मंडल रेल प्रबंधक, उ.रे. लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा तथा लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, गतिशक्ति लखनऊ एवं वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे प्रमुख निर्माण एवं अवसंरचना कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के दौरान बाराबंकी–मल्हौर रेल खंड पर तृतीय एवं चतुर्थ लाइन निर्माण परियोजना की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। परियोजना के अंतर्गत बाराबंकी से मल्हौर के मध्य 27.0 किमी की तृतीय एवं चतुर्थ रेल लाइन का निर्माण कराया जा रहा है एवं मल्हौर- दिलकुशा के मध्य 8.20 किमी की तृतीय लाइन का कार्य तथा दिलकुशा–लखनऊ खंड पर चार-लाइन की एंट्री–एग्जिट से संबंधित कार्य भी प्रगति पर हैं।

महाप्रबंधक को लखनऊ एवं वाराणसी क्षेत्र में चल रहे अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों की भी जानकारी दी गई। इनमें जौनपुर–जफराबाद रेल खंड में दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत, छोटे पुलों का विस्तार, प्लेटफार्म एवं भवन निर्माण कार्य तथा मेजर ब्रिज के सब-स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य शामिल है। इसके साथ ही वाराणसी–शिवपुर रेल खंड की तृतीय रेल लाइन के निर्माण कार्य की प्रगति से भी अवगत हुए तथा वाराणसी क्षेत्र में स्टेशन भवन एवं अन्य सहायक विविध निर्माण कार्यों के बारे मे भी जानकारी ली । परियोजनाओं की तकनीकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न ROB/RUB, मेजर एवं माइनर ब्रिज के लिए भू-तकनीकी जांच, संरचनात्मक ड्राइंग एवं डिजाइन समीक्षा का कार्य भी किया जा रहा है।
महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएँ तथा गुणवत्ता एवं संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से रेल खंडों की सेक्शनल क्षमता में वृद्धि होगी, परिचालन बाधाओं में कमी आएगी तथा संरक्षा, समयपालन एवं यात्री/माल परिवहन सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat