
अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना महामारी के दौर में लोगों को तमाम आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई लोगों की कमाई और बचत इस दौर में कम हुई है। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है। यह पहली बार है जब पेट्रोल इतने अधिक दामों पर बिक रहा है।वहीं, डीजल का दाम 91.85 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये से प्रति लीटर से अधिक है। लखनऊ में आज पेट्रोल का दाम 100.01 रुपया है। देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एलपीजी सिलिंडर के दामों में भी 15 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह दो महीनों से कम समय में लगातार चौथी वृद्धि है। गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर एक सितंबर को 25 रुपये महंगा हुआ था। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में नवीनतम वृद्धि से एक जनवरी से अब तक प्रति सिलिंडर 205 रुपये महंगा हो गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat