बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे अबराम और पत्नी गौरी खान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। दरअसल, अबराम मम्मी गौरी के साथ अलीबाग स्थित फॉर्महाउस के लिए रवाना हुए। तस्वीरों में गौरी के कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान अबराम व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्लू कलर की पैंट पहने हुए दिखे। वहीं अबराम की तस्वीरों में बेहद खास चीज देखने को मिली उन्होंने टीशर्ट के साथ कैप और शेड्स लगाई थी जिसमें वह हू-बू-हू पापा शाहरुख की तरह नजर आ रहे हैं। अबराम की टीशर्ट पर लिखा था ‘मम्मा इज माई क्वीन’। तस्वीरों में अबराम की क्यूटनेस देखते ही बन रही है। वहीं गौरी सिंपल और कैजुअल लुक में नजर आईं। अबराम की इस क्यूट तस्वीर को देखने के बाद शाहरुख की बिना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए। बता दें कि अबराम बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित स्टारकिड्स में से एक है। आए दिन अबराम की कोई ना कोई ऐसी तस्वीर सामने आ ही जाती है, जो देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अबराम की क्यूट अदाओं को फैंस काफी पसंद करते हैं।
मम्मी गौरी संग अलीबाग फार्म हाउस के लिए रवाना हुए अबराम, तस्वीरों में दिखी पापा शाहरुख की झलक
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat