
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व क्रिकेट ऑल राउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ममता बनर्जी की अगुआई वाली कैबिनेट में खेल एवं युवा सेवा मंत्री के पद से आज इस्तीफा दे दिया।
लक्ष्मी रतन शुक्ला पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक शुभेंदु अधिकारी के नवंबर के अंतिम सप्ताह में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाला तृणमूल मंत्रालय छोड़ने वाले दूसरे मंत्री बन गये हैं।
नीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने मंत्रालय से लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पूर्व क्रिकेट ऑल राउंडर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह राजनीति छोड़ कर खेल के क्षेत्र में वापसी करना चाहते है।
हावड़ा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शुक्ला ने तृणमूल कांग्रेस के जिला प्रमुख के पद से भी मुक्त होना चाहते हैं और उन्होंने पार्टी के महासचिव सुब्रत बख्शी को एक पत्र लिखकर अपनी इच्छा से अवगत कराया है।
तृणमूल के पूर्व वरिष्ठ मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने गत दिसंबर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले इसी तरह का रास्ता अपनाया था। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने हालांकि उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा है कि वह भी भगवा ब्रिगेड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य विधानसभा में विधायक के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करना चाहते थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat