ब्रेकिंग:

लोकतंत्र को कुचल रही हैं ममता बनर्जी : डॉ. विजयवर्गीय

भोपाल। ममता बनर्जी आज अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, तो यह देश के लोकतंत्र की बदौलत ही संभव हुआ है। लेकिन सीएए का समर्थन करने वालों को गिरफ्तार करके, शांतिपूर्ण रैलियों पर रोक लगाकर वे उसी प्रजातंत्र को कुचलने का काम कर रही हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कोलकाता में सीएए के समर्थन में रैली निकालने के लिए पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को गिरफ्तार किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कही। डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं उन रैलियों का नेतृत्व करती हैं, जो सीएए के विरोध में निकाली जाती हैं। सीएए के विरोध में की जा रही हिंसा और तोड़फोड़ को मूकदर्शक बनी देखती रहती हैं, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून जो संविधान का अंग बन चुका है, उसके समर्थन से चिढ़ती हैं और रैली का नेतृत्व करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी जिस निरंकुश तरीके से सरकार चला रही हैं और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन कर रही हैं, उसे देखकर यह लगता ही नहीं कि वे एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह से राज्य की पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग अपने निजी उद्देश्यों के लिये तथा पार्टी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल आतंक फैलाने वाली भीड़ की तरह कर रही हैं, वह प्रदेश की जनता से छिपा नहीं है और आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता उन्हें लोकतंत्र की ताकत का अहसास कराएगी।

Check Also

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाने का दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेजुएला पर ‘बड़े पैमाने पर हमला’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com