ब्रेकिंग:

मनमोहन सिंह ने मोदी-शी के बीच हुई दूसरी “अनौपचारिक शिखर वार्ता” को “जुमलेवाली बातचीत” कहा

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ सिर्फ “सतही मुद्दों” पर चर्चा की, लेकिन वह सीमा विवाद और कश्मीर के जैसे “तनावपूर्ण बिंदुओं” से बचकर निकल गए। पूर्व प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी-शी के बीच हुई दूसरी “अनौपचारिक शिखर वार्ता” को खारिज करते हुए इसे “जुमलेवाली बातचीत” करार दिया। मोदी और शी ने पिछले साल वुहान में हुई पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता की तर्ज पर पिछले सप्ताह दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता की थी। बताया गया है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश पर बातचीत हुई। मनमोहन सिंह ने कहा, “इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सीमा और कश्मीर के बारे में चर्चा हुई या नहीं। ऐसा लगता है कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई। तनावपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं हुई, सिर्फ सतही मुद्दों पर चर्चा की गई।” उन्होंने कहा, “ये तो जुमले वाली बातचीत हुई, इसमें कोई ताप नहीं है।” पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “चीन के लोग बड़े चतुर होते हैं और वे जानते हैं कि भारत को किस तरह फिसलाया जा सकता है। भारतीय लोग भी समझते हैं कि चीन के साथ हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल रहा है।”

Loading...

Check Also

सतर्कता जागरूकता सप्ताह : उत्तर रेलवे द्वारा सतर्कता बैठक और वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन, बुधवार उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com