ब्रेकिंग:

मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ में सेना – भारत तिब्बतन सीमा पुलिस का संयुक्त छमाही सम्मेलन आयोजित

लखनऊ : लखनऊ छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय में पहली बार संयुक्त सेना-भारत तिब्बतन सीमा पुलिस [आईटीबीपी ] के बीच छमाही सम्मेलन को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता मध्य कमान के चीफ आॅफ स्टाफ ले0 जनरल जेके शर्मा ने की। सम्मेलन में सेना एवं आईटीबीपी के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों ने भाग लिया।उपरोक्त जानकारी देते हुए रक्षा प्रवक्ता गार्गी मलिक ने बताया कि इस सम्मेलन में दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी समन्वय एवं सामंजस्य को बढाने सहित मध्य क्षेत्र में आॅपरेशनल तथा आसूचना के विभिन्न पहुलओं पर विस्तार से चर्चा की गई। चीन के साथ जुड़ने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विगत दिनों की गतिविधियों के मद्दनेजर यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com