ब्रेकिंग:

मंदिर में नमाज अदा करने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: श्रीकांत शर्मा

अशाेक यादव, लखनऊ। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिले के नन्दबाबा मन्दिर नन्दगांव में नमाज अदा करने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस प्रकार का शरारतपूर्ण कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग शरारतपूर्ण तरीके से उत्तर प्रदेश के वातावरण को दूषित करना चाहते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश जिस प्रकार से तरक्की कर रहा है उसे विरोधी हजम नही कर पा रहे हैं।

वे किसी न किसी बहाने से ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि जातियों के बीच किस प्रकार से तनाव पैदा हो या हिन्दू मुसलमान के बीच तनाव की दीवार खड़ी हो। उनके मंसूबों को सफल नही होने दिया जाएगा।

उन्होंने इस घटना में विरोधियों के शामिल होने का सीधा आरोप तो नहीं लगाया लेकिन यह कहकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि सपा बसपा और कांग्रेस का जो काकटेल है, इन लोगों ने एक लम्बे समय से ही जाति की राजनीति की है क्योंकि इनका विकास से कुछ लेना देना नही है। देश और प्रदेश में आज कानून का राज चल रहा है। कानून का जो उलंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दिसम्बर 2025 संरक्षा पुरस्कार वितरित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 20 जनवरी 2026 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com