
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा द्वारा सोमवार 03 नवम्बर 2025 को वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव हेतु नवनिर्मित शेड एवं लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तृत निरीक्षण किया गया। यह नवनिर्मित शेड आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, इस शेड के निर्माण से वंदे भारत जैसी उच्च गति वाली ट्रेनों का रख-रखाव एवं तकनीकी जांच का कार्य समयबद्ध और कुशलता से संपन्न किया जा सकेगा | इससे ट्रेनों के नियमित मेंटेनेंस कार्य में और अधिक गति आएगी एवं लखनऊ मंडल की संचालन क्षमता और भी सुदृढ़ होगी।

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चारबाग स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा हेतु किए जा रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया गया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं साइनबोर्ड आदि की स्थिति का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्य तत्काल किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat