
लखनऊ। पिछले करीब 24 घण्टे से डालीबाग स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद सोमवार दोपहर बाद बाहर निकले। चन्द्रशेखर गेस्ट हाउस से सीधे रविदास मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ देश में अमन-शांति की दुआ की। उनके साथ पुलिस भी मौजूद रही।
मंदिर में माथा टेकने के बाद चन्द्रशेखर ने मंदिर कैम्पस के छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास की जर्जर हालत देखकर भीम आर्मी चीफ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की कि खस्ताहाल छात्रावास को दुरुस्त कराया जाए।
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर कहा, देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पाकिस्तान के दलितों की बात करते हैं। लेकिन उससे पहले लखनऊ में छात्रावास की जर्जर हालत को ठीक कराएं। दिखावा बहुत हो गया अब काम करें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat