ब्रेकिंग:

भारत में बतौर दिवाली गिफ्ट आईफोन- 11 के साथ मुफ्त एअरपॉड्स देगा एप्पल

भारत में एप्पल स्टोल ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन- 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एअरपॉड्स देगा।

एप्पल ने जो एअरपॉड देने की बात कही है वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है। साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है।

एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा। भारत में आईफोन 11 की कीमत 50 हजार के करीब है और एअरपॉड्स की कीमत 14,900 रुपये से शुरू होती है। 6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है।

Loading...

Check Also

भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही 12075 स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को राहत : रेल मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेव, नई दिल्ली : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com