ब्रेकिंग:

भारत में टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगा वीजा, इन 9 जगह पर होंगे मैच

पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये वीजा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी। शाह ने शुक्रवार को हुई बैठक में वीडियो कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

यह भी बताया गया कि टी20 विश्व कप नौ स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं।

परिषद के एक सदस्य ने बताया ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा के मसला हल हो चुका है। अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं हैकि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जायेगी या नहीं। यह समय रहते तय होगा। ’’ भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है।

बैठक में कोरोना वायरस से उपजे हालात को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भी बात हुई। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने 9 वेन्यू को तैयार रखने के लिए कहा है।

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com