ब्रेकिंग:

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा Nokia 4.2, जानें क्या होगा इसमें खास और कीमत

HMD ग्लोबल ने ट्विटर पर टीजर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि Nokia 4.2 को भारत में 7 मई को लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल टीजर को एक शॉर्ट वीडियो में जारी किया गया है जहां LED नोटिफिकेशन लाइट के साथ पावर बटन नजर आ रहा है साथ ही यहां डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन में दिखाई दे रहा है. इन्हीं खूबियों के साथ MWC 2019 में बार्सिलोना में Nokia 4.2 और Nokia 3.2 को लॉन्च किया गया था. इससे पहले नोकिया ऑफिशियल वेबसाइट पर Nokia 4.2 और Nokia 3.2 को लिस्ट भी किया गया था.

HMD ग्लोबल ने Nokia 4.2 को भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि नोकिया मोबाइल इंडिया ट्विटर अकाउंट पर टीजर पोस्ट कर की है. शुक्रवार को जारी टीजर में बताया गया है कि लॉन्चिंग 4 दिनों में की जाएगी. यानी लॉन्चिंग की तारीख 7 मई होगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या Nokia 4.2 के साथ भारत में कंपनी Nokia 3.2 को भी लॉन्च करेगी. Nokia 4.2 की कीमत की बात करें तो इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2GB + 16GB वेरिएंट के लिए $169 (लगभग 11,700 रुपये) , 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत (लगभग 13,800 रुपये) रखी गई है.

इसकी घोषणा MWC के दौरान ही कर दी गई थी. वहीं दूसरी तरफ Nokia 3.2 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत $139 (लगभग 9,600 रुपये) रखी गई है. उम्मीद है कि भारत में Nokia 4.2 का मुकाबला Redmi Note 7 Pro, Realme 3 Pro और Galaxy M30 से रहेगा. Nokia 4.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 5.71इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) a-Si TFT डिस्प्ले दी गई है.

इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ग्राहकों को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, NFC, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Loading...

Check Also

BBAU के शोधकर्ताओं को मिला ‘एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण’ पर भारतीय पेटेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com