
अशोक यादव, लखनऊ।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार बृद्धि दर्ज की जा रही हैं।
अभी तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस बीच एक राहत भरी खबर है।
देश में 47 जिलों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने का केंद्र सरकार ने दावा किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 राज्यों के इन जिलों में पिछले 14 या इससे अधिक दिनों में संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है।
साथ ही बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की संख्या 4291 तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा, अभी यह माना जाएगा कि इन जिलों में कहर थम गया है।
हर स्तर पर मिलकर कार्य करने से सफलता मिली हैं।
पिछले हफ्ते ऐसे जिले 25 थे लेकिन एक हफ्ते में इसमें 22 जिले जुड़े हैं।
कोरोना से जंग में मिसाल पेश करने वाले जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दे सकती है।
माना जा रहा है जिन जिलों में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है या जिन जिलों या शहरों में करीब दो हफ्ते से कोई नया मरीज नहीं मिला है, वहां कुछ छूट दी जा सकती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat