
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में बदले सुरक्षा हालात के मद्देनजर निर्णय लिया है कि अफगानिस्तान के नागरिकों को केवल ई-वीजा के आधार पर ही भारत आने की अनुमति दी जाएगी।
गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अफगानिस्तान के नागरिकों के पासपोर्ट गायब या खो जाने से संबंधित रिपोर्ट आ रही है। इसे देखते हुए अफगानिस्तान के उन सभी नागरिकों को पहले जारी किए गए सभी वीजा तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जा रहे हैं जो अभी भारत में नहीं रह रहे।
मंत्रालय ने कहा है कि भारत आने के इच्छुक सभी अफगानी नागरिकों को वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके आधार पर उन्हें ई-वीजा जारी किया जाएगा जिसके बाद वे भारत आ सकेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat