लखनऊ / विशाखापटनम : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा मुकाबला विशाखापटनम में खेला जा रह है. जहां विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने सबसे तेज 10 हजार रन बनाए. सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने 205 पारियों में ये कारनामा किया. सभी को विराट कोहली के इस रिकॉर्ड का बेसबरी से इंतजार था. जैसे ही एक तरफ विराट कोहली ने सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए तो ट्विटर पर लोग विराट कोहली को तरह-तरह से बधाई देने लगे. दूसरी तरफ अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर विराट कोहली को सबसे तेज 10 हजार रन बनाने पर बधाई दी.
अनुष्का शर्मा ने तीन तस्वीरें डालीं, एक तरफ विराट कोहली के 10 हजार रन पूरे हुए थे. वहां पर हाथ जोड़ते हुए अनुष्का ने लिखा- what a man! तो वहीं दूसरी फोटो में किंग बताकर हार्ट इमोजी दिया. तीसरी तस्वीर में उनकी शतक की तस्वीर लगाकर बधाई दी. बता दें, अनुष्का शर्मा हमेशा विराट कोहली को सपोर्ट करती हैं. चाहे वो ग्राउंड से बाहर हो या फिर ग्राउंड में. अनुष्का विराट को काफी सपोर्ट करती हैं.
1- एक ही जगह 5 बार लगातार बनाएं 50 से ज्यादा रन
2- वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
3- घर में 4 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली
4- कम पारियों में जड़े वनडे में 4 हजार रन
Suryoday Bharat Suryoday Bharat