
लखनऊ। धर्मशाला में खेला जानेवाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार को लगातार होती बारिश के कारण टॉस हुए बिना रद्द हो गया।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इस मुकाबले में उतर रही थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले साल भारत में टेस्ट सीरीज में 0-3 से पराजित हुई थी लेकिन पहले वनडे में दोनों टीमों को बारिश के कारण कोई मौका नहीं मिल पाया और मैच को टॉस हुए बिना ही रद्द कर देना पड़ा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में 15 मार्च को और तीसरा मैच कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा। कोरोना वायरस के खतरे के चलते सीरीज के शेष दोनों मैच स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के बिना खेले जा सकते हैं।
केंद्र सरकार ने अपने परामर्श में कहा है कि यदि मैचों का आयोजन जरुरी है तो इन्हें दर्शकों की मौजूदगी के बिना कराया जाए। भारत के खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को यह परामर्श जारी किया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि खेल टूर्नामेंटों के आयोजन में दर्शक मौजूद ना रहें।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat