ब्रेकिंग:

भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता आज, देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए BECA समझाैते पर होंगे हस्ताक्षर

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत और अमेरिका के विदेश तथा रक्षा मंत्री आज तीसरे मंत्री स्तरीय टू प्लस टू संवाद में हिस्सा लेंगे जिसमें समग्र वैश्विक सामरिक भागीदारी को मजबूत बनाने और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तथा रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इस संवाद में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डा एस जयशंकर इस संवाद में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा , “ तीसरे संवाद के एजेन्डे में परस्पर महत्व के सभी द्विपक्षीय , क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। ”
अमेरिकी मंत्रियों ने सोमवार शाम को अपने भारतीय समकक्षों के साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठकें भी की हैं।

टू प्लस टू संवाद के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में संबंधों तथा सहयोग को और मजबूत बनाने तथा जिशेस्पेशियल सहयोग के लिए बेसिक एक्सचेंज एंड कोपरेशन एग्रीमेंट (बीका ) पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। बाद में अमेरिकी मंत्रियों का प्रधानमंत्री से मिलने का भी कार्यक्रम है।

दोनों देशों के बीच पहला टू प्लस टू मंत्री स्तरीय संवाद यहां सितम्बर 2018 में जबकि दूसरा वाशिंगटन में 2019 में हुआ था। तीसरा टू प्लस टू मंत्री स्तरीय संवाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गत फरवरी में भारत यात्रा के सात महीने बाद हो रहा है।

विदेश मंत्री पोम्पियो का श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया जाने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने टि्वट कर कहा , “ स्वतंत्र, मजबूत और समृद्ध राष्ट्रों वाले हिन्द प्रशांत क्षेत्र को मुक्त तथा खुला रखने के साझा विजन को बढावा देने के लिए अपने साझीदार के साथ बातचीत के अवसर के लिए आभारी हूं। ”

Loading...

Check Also

भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही 12075 स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को राहत : रेल मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेव, नई दिल्ली : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com