ब्रेकिंग:

भारतीय रेल की नई किराया तालिका 26 दिसंबर से लागू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, सेवा की निरंतरता और परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किराया संरचना में संतुलित बदलाव किया है। संशोधित किराया तालिका 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी।   संशोधित व्यवस्था के अनुसार उपनगरीय (सबअर्बन) सेवाओं तथा मासिक सीजन टिकट के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इसी तरह सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराया पूरी तरह यथावत रखा गया है, ताकि दैनिक और अल्प दूरी के यात्रियों पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े। सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर केवल 1 पैसा प्रति किलोमीटर की मामूली वृद्धि की गई है। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर तथा एसी श्रेणियों में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की सीमित बढ़ोतरी लागू की गई है। इस संशोधन के परिणामस्वरूप नॉन एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल लगभग 10 रुपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा, जिससे यह वृद्धि आम यात्रियों के लिए किफायती और संतुलित बनी रहेगी!

Loading...

Check Also

हिमाचल प्रदेश के धरमपुर में 373वें मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में उत्तर रेलवे के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के सीनियर सुपरवाइजरों के लिए मैनेजमेंट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com